बाप न्यूज़ | होली के दूसरे दिन से शुरू हुआ गणगौर पूजा का सिलसिला साेमवार को संपन्न हो गया। कोरोना काल के 2 साल बाद बाप कस्बे में सोमवार शाम ...
बाप न्यूज़ | होली के दूसरे दिन से शुरू हुआ गणगौर पूजा का सिलसिला साेमवार को संपन्न हो गया। कोरोना काल के 2 साल बाद बाप कस्बे में सोमवार शाम गणगौर की सवारी चौधरियों का बास व छताणियों का बास से निकाली गई। दोनो मौहल्लों में विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद गाजे बाजे के साथ रवाना होने के बाद कस्बे के मुख्य मार्गो से होते हुए गणगौर – इशर की सवारियां मेघराजसर तालाब पर पहुंची। तालाब पर गणगौर पर्व को लेकर कस्बे भर से महिलाएं गवर के दर्शन करने पहुंची। इस मौके पर महिलाओं ने पारंपरिक परिधान पहने।
कोरोना की वजह से दो साल तक गणगौर ईशर की न सवारी निकली न ही मेला भरा गया था। इस साल सवारी के निकलने के साथ मेघराजसर तालाब पर मेला भी भरा गया। मेले में महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ रही। महिलाओं और युवतियों ने ईसर-गणगौर का पारंपरिक तरीके से पूजन किया। इसके बाद परिक्रमा की गई। मेले काे लेकर बाजार में खिलोनो की अस्थाई दुकाने भी लगी, जिसमें बच्चों की भीड़ रही।