Page Nav

HIDE
Saturday, July 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

रक्त बंधुता कार्यक्रम में उत्साह से शामिल हुये युवा, 66 यूनिट रक्तदान किया

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय बाप पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाप में रविवार को समता सै...

बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल
| फलोदी विधानसभा क्षेत्र के उपखंड मुख्यालय बाप पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाप में रविवार को समता सैनिक दल तहसील शाखा बाप के महासचिव कमल मेघवाल के जन्मदिन पर दलित अधिकार अभियान कमेटी, समता सैनिक दल एवं भीम आर्मी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर-रक्त बंधुता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रक्तदान शिविर का शुभारंभ अतिथियों ने संविधान निर्माता बाबा साहेब डाॅ. अम्बेडकर की तस्वीर पर पुष्पाजंली अर्पित कर किया। 
रक्तदाताओं को सम्मानित किया
इस अवसर पर उप जिला कलक्टर बाप हरिसिंह देवल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं भामाशाह कुंभसिंह पातावत, पूर्व उप प्रधान जगदीश पालीवाल, उप सरपंच गोपाल भट्ठड़, मेघवाल समाज फलोदी के अध्यक्ष बद्रीनारायण जयपाल, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के सचिव अशोक कुमार मेघवाल, समता सैनिक दल बाप के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल, बाप शाखा अध्यक्ष गणपत भाट, पूर्व उप सरपंच कुंदन मेघवाल, युवा समाज सेवी रामचंद्र पंवार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य किरपाराम पंवार, वरिष्ठ शिक्षक नेता तोलाराम पालीवाल, युवा कांग्रेस नेता मनोज पुरोहित आदि ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की एवं उन्हें स्मृति चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र भेंट किये। 
शिविर में इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर शिक्षक नेता बालाराम चौहान, भैराराम मकवाना, चंदन कुमार मेघवाल, छात्र नेता अयूब खान, सदाम, एडवोकेट धर्मेन्द्र तंवर, जसराज कुमावत, पुरखाराम पूनड़, हबीबुल्लाह, भोमाराम पूनड़, निरमा, गणेश परिहार, गोपाल मेघवाल, भोमराज सुथार, कानाराम पंवार एवं निर्मल पंवार, अखेराज खत्री, दुर्गाराम पंवार, शिक्षक नेता अर्जुनराम पंवार सहित बाप उपखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो के दर्जनों गणमान्य नागरिक एवं युवा उपस्थित थे।
दो टीमों ने किया रक्त संग्रहण
एक दिवसीय रक्तदान शिविर में फलोदी अस्पताल ब्लड बैंक के डाॅ. अनिल पालीवाल, राजेश शर्मा, रमेश व्यास, नरेश कुमार, बालाराम गहलोत तथा अंबिका ब्लड बैंक जोधपुर के डाॅ. तरुण, देवेन्द्र गुर्जर, रिंकु जाट, निशा, श्रवण जाट, ईश्वर जाट एवं ईशान आदि ने उपस्थित रहकर रक्त संग्रहण किया, शिविर में 66 यूनिट रक्तदान किया। रक्त संग्रहण टीमों को अतिथियों ने सम्मानित किया। अंत में समता सैनिक दल बाप के महासचिव कमल मेघवाल ने अतिथियों एवं रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तोलाराम पालीवाल एवं अशोक कुमार मेघवाल ने किया।