Page Nav

HIDE
Thursday, May 22

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

62 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

बाप न्यूज़ | जोधपुर जिले की फलोदी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के  विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए फलोदी शहर से एक 19 वर्षीय युवक को 62 ग्राम अ...

बाप न्यूज़
| जोधपुर जिले की फलोदी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थो के  विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए फलोदी शहर से एक 19 वर्षीय युवक को 62 ग्राम अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार किया है।  
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर (ग्रामीण) अनिल कयाल ने बताया कि राज्यभर में मादक पदार्थ तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम व तस्करों- वांछित अपराधियों की धड़पकड़ अभियान के तहत फलोदी पुलिस ने फलोदी शहर में बरकत कोलोनी से विकास विश्नोई पुत्र हनुमानाराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी निवासी कानासर हाल निवासी बरकत कोलोनी को 62 ग्राम अवैध स्मेक के साथ गिरफ्तार किया है । मादक पदार्थ तस्कर विकास विश्नोई के विरुद्ध प्रकऱण 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे दर्जकर उससे अवैध स्मेक सप्लायर के बारे मे गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है  
उक्त तस्कर मुल्जिम को गिरफ्तार करने व आसूचना एकत्रित करने में मुख्य भूमिका निभाने वाली गठित टीम थाना थानाधिकारी फलोदी राकेश ख्यालिया, हैड कांस्टेबल गोपालसिंह, कांस्टेबल गिर्राज, गणेश व कमलेश की विशेष भूमिका रही जिन्हें पुरूस्कृत किया जायेगा।