Page Nav

HIDE
Sunday, May 18

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

सीडीएस रावत को दी श्रद्धाजंलि

बाप न्यूज़ | तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों को बाप कस्बे में शुक्रवार शा...

बाप न्यूज़ | तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत सहित अन्य सैन्य अधिकारियों को बाप कस्बे में शुक्रवार शाम केंडल जलाकर व उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी गई। 
यहां आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित हुए श्रद्धाजंलि कार्यक्रम में विधायक पब्बाराम विश्नोई ने सीडीएस रावत की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि जनरल रातव सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक के रणनीति कार थे। चीन को पहली बार पीठ दिखाकर भागते हुए देखा था। उनका जाना बेहद दुर्भायपूर्ण व देश के लिए अपूरणीय क्षति है। सहायक एनसीसी अधिकारी लक्ष्णमराम सोंलकी ने सीडीएस रावत का जीवन का परिचय दिया। कार्यक्रम में भगवानसिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश पालीवाल, बुलीदान पालीवाल, रेंवतीप्रसाद, पुखराज पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, ब्रह्मानन्द, एडवाेकेट विजय तंवर, कंवरलाल, श्रीपाल धायल, भोजाराम सहित कई गणमान्य लोग मौजुद थे।