Page Nav

HIDE
Saturday, July 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

जय भीम एससी एसटी क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन 2 का किया पोस्टर विमोचन

बाप न्यूज़ | जय भीम एससी एसटी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन पूर्व उपसरपंच कुंदन मेघवाल की उपस्थिति में सोमवार को कस्बा स्थि...

बाप न्यूज़ | जय भीम एससी एसटी क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 के पोस्टर का विमोचन पूर्व उपसरपंच कुंदन मेघवाल की उपस्थिति में सोमवार को कस्बा स्थित बाबा रामदेवजी मंदिर में किया गया। आयोजन कमेटी के अशोक दैया ने बताया कि बाप में सीनियर विद्यालय के खेल मैदान में  यह प्रतियोगिता 25 से 31 दिसम्बर तक चलेगी।  प्रतियोगिता ग्राम पंचायत आधार पर नॉक आउट सिस्टम से खेली जाएगी। जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के क्रिकेट प्रेमी भाग ले सकते है।  इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 24 दिसम्बर शाम 5 बजे तक आयोजन कमेटी को इच्छुक टीम एंट्री करवा सकती है। पोस्टर विमोचन के दौरान अध्यापक रामचंद्र गर्ग, समाजसेवी रामचंद्र पंवार, पुरखाराम पूनड़, मगराज गर्ग, कमलेश दैया, कांस्टेबल दिनेश बोस, महेश जीनगर, घनश्याम मेघवाल, फरसाराम, राजू मेघवाल, रमेश मेघवाल सहित कई युवा खेल प्रेमी मौजूद थे।