Page Nav

HIDE
Tuesday, May 20

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

चारणाई में चारदीवारी व मुख्यगेट का हुआ लोकार्पण

बाप न्यूज़ : ग्राम पंचायत चारणाई की नव निर्मित चारदीवारी व मुख्य गेट का शनिवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों  ने शिक्षा, विका...


बाप न्यूज़
: ग्राम पंचायत चारणाई की नव निर्मित चारदीवारी व मुख्य गेट का शनिवार को लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों  ने शिक्षा, विकास व आपसी भाईचारे पर प्रकाश डाला। कोरोना काल में अच्छा कार्य करने वाले कार्मिको को ग्राम पंचायत ने प्रशस्ति पत्र दिए। कार्यक्रम में चारणाई  सरपंच प्रतिनिधि मौलवी जमालुद्दीन, अधिवक्ता रतनसिंह भाटी, फलोदी प्रधान हाजी उमरदीन, फलोदी उप चैयरमेन हाजी सलीम नागोरी, भामाशाह व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कुंभसिंह पातावत,  ताज मोहम्मद, जिला परिषद सदस्य रेशमाराम, चैनसिह, नेनु खान हिंडालगोल,   सरपंच यारू खान, सरपंच समसूदीन , चारणाई पंचायत समिति सदस्य एमणी, पटवारी मनीषा, इकबाल, ग्राम विकास अधिकारी वकील, मजीद, रईस आदि उपस्थित थे।  आखिर में सरपंच चारणाई ने सबका आभार जताया।