Page Nav

HIDE
Sunday, May 18

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

पदनाम बदलने की मांग को लेकर नर्सेज ने काली पट्‌टी बांध जताया विरोध

बाप न्यूज |  बाप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्सेजकार्मिको ने उनके पदनाम बदलने की मांग को लेकर सोमवार को काली पट्‌टी बंाध ...

बाप न्यूज | बाप स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्सेजकार्मिको ने उनके पदनाम बदलने की मांग को लेकर सोमवार को काली पट्‌टी बंाध कार्य किया। नर्सेज ने कहा कि सरकार उनकी मांग को अनदेखा कर कर रही है। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने ब्लॉक बाप अध्यक्ष हीरालाल खत्री ने बताया कि राजस्थान में नर्सेज का पदनाम परिर्वतन कर नर्सिग ऑफिसर करने की मांग की जा रहिी है। लेकिन सरकार उनकी मांग पर ध्यान हीं नहीं दे रही है। खत्री ने कहा कि केंद्र सरकार सहित मध्यप्रदेश, तमिलनाडू, आंद्रप्रदेश, हरियाणा सरकार ने नाम परिवर्तन कर दिया है। लेकिन प्रदेश की सरकार उन्हे नसिग आॅफिसर का दर्जा नहीं दे रही है। खत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार को कोई अतिरिक्त खर्च भी नहीं करना पड़ेगा। सोमवार को काली पट्‌टी बांध विरोध जताते हुए सरकार से अतिशीघ्र पदनाम बदलने की मांग की है।