बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के आह्वान पर चल रहे असहयोग आंदोलन का सरपंच संघ फलोदी ने समर्थन करते ह...
बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ जयपुर के आह्वान पर चल रहे असहयोग आंदोलन का सरपंच संघ फलोदी ने समर्थन करते हुये बांरा कलक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम का ज्ञापन विकास अधिकारी ललित कुमार गर्ग को सौंपा। सरपंच संघ पंचायत समिति फलोदी के प्रवक्ता मोहम्मद अली ननेऊ ने बताया कि बांरा कलक्टर का व्यवहार ग्राम विकास अधिकारी के प्रति घोर अनुचित रहा है इसलिये कलक्टर के खिलाफ राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिये।
उन्होंने बताया कि ग्राम विकास अधिकारियों के असहयोग आंदोलन के चलते ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न व्यवस्थायें चरमरा गई है। सरकार को इस आंदोलन में हस्तक्षेप करते हुये तुरंत जिला कलक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिये ताकि ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन समाप्त हो सके। इस अवसर पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।