बाप न्यूज : कोरोना महामारी से हर अवाम चपेट में है। कोरोना के चलते गरीब परिवारों की दयनीय हालत हो रही है। अगर उनके घर में काम घंधा करने वाला...
बाप न्यूज : कोरोना महामारी से हर अवाम चपेट में है। कोरोना के चलते गरीब परिवारों की दयनीय हालत हो रही है। अगर उनके घर में काम घंधा करने वाला कोई संक्रमित आ जाये तो की उनकी आर्थिक हालात बेहद खराब हो जाती है। उनकी इसी पीड़ा का देखते हुए कानसिंह की सिड्ड में जरूरत मंद कोरोना मरीजो की सहायतार्थ बीएसएफ में सब इंस्पेक्टर पद से रिटायर रामसिंह भाटी के पुत्र मूलसिंह भाटी ने अनुकरणीय पहल शुरू की है।
![]() |
मूलसिंह भाटी |
भाटी ने कानसिंह की सिड्ड गांव में किसी भी जाति धर्म का जरूरतमंद कोरोना पीड़ित परिवार को एक महिने का राशन, गेंहू देना शुरू किया है। साथ ही अगर उस परिवार को बाजार से दवाईयां लानी पड़ती है, तो बिल दिखाकर उसके भी रूपये भाटी परिवार दे रहा है। जोधसिंह का बास, कानसिंह की सिड्ड के मूलसिंह भाटी वर्तमान में यूरोप के फिनलैंड मल्टी नेशनल कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर है। उन्होने कहा कि सेवा परमो धर्म।