Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

सेवा भारती संभाल रही है कोविड-19 केयर वार्ड की जिम्मेदारी



बाप न्यूज : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी में संचालित होने वाले कोविड-19 केयर वार्ड की जिम्मेदारी सेवा भारती समिति फलोदी के स्वयं सेवकों द्वारा निभाई जा रही है। फलोदी के सरकारी अस्पताल में चल रहे कोविड केयर वार्ड को सेवा भारती समिति ने गोद लेकर सेवा कार्य प्रारम्भ किया। 


जिस कक्ष को कोविड वार्ड बनाया गया है उसकी बिजली, पानी, शौचालय की सुविधायें स्वयं सेवको द्वारा दुरुस्त करवाई गई है पिछले दिनों से प्रतिदिन एक गाड़ी जोधपुर से ऑक्सीजन लेकर आती है जिसका सारा व्यय सेवा भारती समिति द्वारा वहन किया जा रहा है। समिति द्वारा वार्ड में आवश्यक उपकरण जैसे ऑक्सोमीटर, पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर आदि भी उपलब्ध करवाये जा रहे है। सेवा भारती समिति फलोदी के अध्यक्ष विजय पालीवाल ने बताया कि रोगियों एवं उनके परिजनों और ड्यूटी दे रहे चिकित्साकर्मियों को निःशुल्क ज्यूस, चाय एवं भोजन भी सेवा भारती द्वारा उपलब्ध करवाया जा रहा है। तीन स्वयं सेवक निरतंर अपनी सेवायें कोविड केयर वार्ड की व्यवस्थाओं में दे रहे है। मनोज व्यास, तेजप्रकाश, करणसिंह, अशोक कुमावत, दिनेश शर्मा, अर्जुनलाल, दिनेश कुमावत एवं राजेश बोहरा आदि स्वयं सेवक अपनी सेवायें बदलते क्रम में दे रहे है। 

अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई फिटिंग हेतु सम्बन्धी फर्म को एडवांस भुगतान भी कर दिया गया है। अध्यक्ष पालीवाल ने बताया कि फलोदी की आम जनता द्वारा प्राप्त धन राशि इस पुनीत सेवा कार्य में लग रही है। सेवा भारती समिति को अब तक 673300 रूपये की सेवा निधि प्राप्त हुई है। सेवा कार्य में 15  स्वयंसेवक सेवायें दे रहे है। उन्होंने बताया कि सेवा भारती को 6 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर प्राप्त हुये है, इनका आवश्यकता होने पर रोगियों को उनके घर पर उपयोग करने के लिये दिये जा रहे है। मंगलवार को सेवा भारती समिति द्वारा आय-व्यय का ब्यौरा इंसिडेंट कंमाडर एवं अस्पताल प्रबंधन को दिया गया।