Page Nav

HIDE
Sunday, July 6

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

पुष्पा मेघवाल ने प्राप्त किया राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को आनंदम्...

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुक्रवार को आनंदम् दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.एलपी महावर ने की। प्राचार्य डॉ.एलपी महावर ने विद्यार्थियों को आंनदम् परियोजना के बारे में बताते हुये कहा कि इस परियोजना में भाग लेने पर आपको वास्तव में दिल से खुशी प्राप्त होती है। 

महावर ने कहा कि भावावेश में अथवा क्षणिक रूप से किया गया कार्य हमें पूर्ण आंनद नही देता है। आपको देने की आदत जीवन में शामिल करनी होगी। इस अवसर पर विद्यार्थियों के ग्रुप लीडर ने परियोजना रिपोर्ट एवं दैनिक डायरी को जमा करवाया तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. संजय पुरोहित एवं परियोजना परिक्षक समिति के समन्वयक हरजीत सिंह ने विद्यार्थियों के साथ अनुभव साझा किये। इस अवसर पर राज्य स्तरिय आनंदम् लोगो प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पुष्पा मेघवाल पुत्री घेवरराम मेघवाल निवासी दयाकौर को प्राचार्य महावर ने स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया। आंनदम् परियोजना के नोडल अधिकारी लाखाराम सैनी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय आंनदम् लोगो प्रतियोगिता में पुष्पा मेघवाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त पर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर बीए प्रथम वर्ष की मेंटर माया जाखड़ एवं अशोक कुमार ने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर सुनिल राठौड़, दिलीप रंगा, उम्मेदसिंह, अमराराम, खींयाराम, राजूराम, आसूसिंह आदि उपस्थित रहे।