Page Nav

HIDE
Monday, May 19

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

ननेऊ में दूसरी बार वैक्सीनेशन शिविर आयोजित

बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में मंगलवार को ननेऊ सरपंच एवं जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर ...



बाप न्यूज़ : अशोक कुमार मेघवाल | फलोदी उपखंड क्षेत्र की निकटवर्ती ग्राम पंचायत ननेऊ में मंगलवार को ननेऊ सरपंच एवं जिला कांग्रेस कमेटी जोधपुर देहात के महासचिव मोहम्मद अली मेहर के आग्रह पर कोविड-19 का वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कार्य में राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रणीसर की टीम के सदस्य डॉ. महेश कुमार पंवार, नर्सिग अधिकारी भंवरलाल एवं एएनएम सुमन कुमारी ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। वैक्सीनेशन शिविर में नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर विचार व्यक्त करते सरपंच मोहम्मद अली मेहर ने कहा कि राज्य सरकार की गाईडलाईन के अनुसार सभी नागरिकों को स्वेच्छा से कोविड-19 वैक्सीनेशन करवाना चाहिये। आपने नागरिकों से नियमित रूप से फेस मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखने की अपील की। इस अवसर पर फलोदी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल कलाम मेहर, समाज सेवी मुफ्ती अब्दुल वहाब कासमी, सेठजी मजीद खान, गोपाराम प्रजापत, कय्यूम आदि ने उपस्थित रहकर वैक्सीनेशन टीम का सहयोग किया। उल्लेखनीय है कि ननेऊ पंचायत में 17 मार्च को भी वैक्सीनेशन शिविर आयोजित किया गया था जिसमें 198 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया था।