Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

मुकाम मेले में उमड़े श्रद्धालु, रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह

बाप न्यूज़ |  विश्नोई समाज का अमावस्या पर मुकाम (नोखा) में सबसे बड़ा मेला भरा गया। मेले में पहुंचे लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने  गुरु जम्भेश्व...

बाप न्यूज़ |  विश्नोई समाज का अमावस्या पर मुकाम (नोखा) में सबसे बड़ा मेला भरा गया। मेले में पहुंचे लगभग तीन लाख श्रद्धालुओं ने  गुरु जम्भेश्वर महाराज की समाधि के दर्शन करके विश्व मंगल की कामना की।  मेले के अवसर पर पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के रक्तदान एवं स्वास्थ्य कमेटी राष्ट्रीय सचिव मास्टर बुधराम जानी ने बताया कि आज के इस रक्तदान सिविर में एक सौ पचास यूनिट रक्तदान किया गया। पीबीएम अस्पताल बीकानेर की टीम को रक्तदान शिविर का जिम्मा दिया गया था। युवाओं में रक्तदान करने को लेकर उत्साह नजर आया।  नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने शिविर का अवलोकन किया। 

इस  अवसर पर अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के राष्ट्रीय प्रधान रामस्वरूप विश्नोई, महासचिव सीताराम विश्नोई, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, संगठन महामंत्री सोम प्रकाश सिंगड़,रक्तदान एवं स्वास्थ्य कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर राम किशोर लोल जोधपुर, राष्ट्रीय सचिव हनुमान दिलोएया, गुरु जम्भेश्वर सेवक दल के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनवारीलाल भादू, महासभा के पूर्व महासचिव विनोद धारणिया, विश्नोई टाइगर फोर्स के रामपाल भवाद, सहित समाज के तमाम विशिष्ट लोगों ने शिविर में पहुंचकर युवाओं को आशीर्वाद प्रदान किया।