Page Nav

HIDE
Sunday, July 20

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

हाइवे की सुरक्षा रैलिंग से टकराकर पुलिये से नीचे गिरा बाइक सवार

गंभीर घायल अवस्था में किया बीकानेर रेफर बाप न्यूज़ |  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर भरतासर गांव के पास शनिवार दोपहर बाद एक अनियंत्रित बाइक ...

गंभीर घायल अवस्था में किया बीकानेर रेफर

बाप न्यूज़ |  राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 पर भरतासर गांव के पास शनिवार दोपहर बाद एक अनियंत्रित बाइक सहित एक व्यक्ति सड़क की सुरक्षा रैलिंग से टकरा कर पुलिये से नीचे गिर गया। हादसे में चालक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल को गंभीर अवस्था में बीकानेर रैफर कर दिया गया। 

मुख्य आरक्षी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गजेवाला निवासी पूनाराम पुत्र गणपतराम बाइक लेकर फलोदी की तरफ जा रहा था। भरतासर के पास तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर सड़क की सुरक्षा से टकराने के बाद पुलिये के नीचे गिर गई। सुरक्षा दीवार से टकराने के साथ पुलिये के नीचे बिखरे पत्थरो पर गिरने से पूनाराम के सिर पर गंभीर चोटे लगी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची बाप पुलिस ने हाइवे की एंबुलेंस की मदद से घायल को बाप स्थित सरकारी अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से उसे बीकानेर रैफर कर दिया।