Page Nav

HIDE
Thursday, May 29

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

उदट के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर आयोजित

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल  फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में मंगलवार को श्री...

Bap News : अशोक कुमार मेघवाल 
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के सामने स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में मंगलवार को श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स विकास कमेटी के गठन की प्रथम वर्षगांठ एवं श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह उदट के 26 वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर 26 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया। इस अवसर पर डाॅ. आशीष सोनी ब्यावर, लाधुसिंह, महेंद्र सिंह, प्रेमसिंह, श्रवण सिंह, भूपेंद्र सिंह सहित अन्य युवाओं ने उपस्थित रहकर रक्तदान किया। इस अवसर पर राजपूत समाज छात्रावास फलोदी के वार्डन सांवतसिंह बारू, उतमसिंह, भूपतसिंह, दुर्गसिंह धौलासर, ईश्वर सिंह,युवराज सिंह सहित अन्य कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।इस अवसर अस्पताल की पीएमओ डाॅ. मधु शर्मा, ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ. सुनिता सोनी, डाॅ. चैनसुख सोनी, सीनीयर लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सोनी, दिनेश गिरी भी उपस्थित रहे तथा रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।श्री ओम बन्ना टाईगर फोर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष माधुसिंह उदट ने बताया कि मंगलवार को फलोदी, भोपालगढ, जोधपुर, हैदराबाद, उदयपुर, बाड़मेर, बालोतरा तथा हनुमानगढ में भी रक्तदान शिविर आयोजित किये गये।अंत में आयोजक माधुसिंह उदट ने आभार व्यक्त किया।