Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

युवा पीढ़ी में बढ रही है स्वैच्छिक रक्तदान की प्रवृत्ति - एडीएम

Bap New s: ( अशोक कुमार मेघवाल) फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में गुरूवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इ...

Bap News:(अशोक कुमार मेघवाल)
फलोदी उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय चिकित्सालय फलोदी के ब्लड बैंक में गुरूवार को स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)तहसील कमेटी फलोदी के उपाध्यक्ष एवं युवा छात्र नेता रविंद्र प्रताप चौहान सिहड़ा के 21वें जन्मदिन के अवसर पर एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधार्थियों एवं युवाओं ने 41 यूनिट रक्तदान किया।अतिरिक्त जिला कलक्टर फलोदी हाकम खान, उप जिला कलक्टर फलोदी यशपाल आहुजा, मेघवाल समाज शिक्षण संस्थान फलोदी के अध्यक्ष ज्ञानचंद जयपाल, शिक्षक नेता बालाराम चौहान सिहड़ा, सामाजिक न्याय केंद्र फलोदी के प्रभारी अशोक कुमार मेघवाल, डाॅ.सुनीता सोनी एवं समता सैनिक दल राजस्थान के प्रदेश महासचिव गोरधन जयपाल ने बाबा साहब डाॅ.अम्बेडकर एवं शहीद भगतसिंह की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुये एडीएम हाकम खान एवं एसडीएम यशपाल आहुजा ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी में स्वैच्छिक रक्तदान की प्रवृत्ति बढ रही है जो समाज में आ रहे सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है। इन्होने विद्यार्थी समुदाय से शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे बढने तथा जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। पीएमओ डाॅ.मधु शर्मा ने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करने चाहिये तथा दूसरों को भी रक्तदान के लिये प्रेरित करना चाहिये। इस अवसर पर शिक्षक नेता रेंवतलाल लीलावत, आसुलाल परिहार, गंगाराम चौहान, छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष नरपत मेघवाल, एसएफआई अध्यक्ष गोपाल मेघवाल, मोहम्मद हैदर खान, सरपंच भंवराराम एवं सुरजाराम मेघवाल, उप सरपंच ओमप्रकाश जयपाल, किसान नेता अनोप मेघवाल, निरमा मेघवाल, रूखमण सहेलिया, हनुमान गोगलू, मनोज कुमार गोगलू, जगदीश लीलड़, श्रवण कुमार लीलड़, देऊराम, गिरधारीराम पलीना, आसुलाल जयपाल, श्रमिक नेता जयगोपाल मेघवाल, गणपत लीलड़, श्रवण जयपाल, उम्मेद इणखिया, छात्र नेता सुनील कुमार, नरेश कुमार, मोतीलाल, माधाराम मंडला, गणपत पंवार, मदन बारूपाल सहित अन्य कई युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। ब्लड बैंक प्रभारी डाॅ.सुनिता सोनी, सीनीयर लैब टेक्नीशियन अशोक कुमार सोनी एवं सुरेश कुमार माली की टीम ने रक्त संग्रहण किया। छात्र नेता रविंद्र प्रताप चौहान सिहड़ा ने अतिथियों का शाॅल ओढाकर अभिनंदन किया। अंत में शिक्षक नेता बालाराम चौहान एवं गंगाराम चौहान ने आभार व्यक्त किया।