Page Nav

HIDE
Saturday, July 5

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

बोर्ड की परीक्षाओं के लिये बीएलओ एवं शिक्षकों को कार्य मुक्त करने की मांग

Bap New s:  राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाओ...

Bap News: राजस्थान शिक्षक एवं पंचायतीराज कर्मचारी संघ उप शाखा फलोदी के सभाध्यक्ष रेंवतलाल लीलावत ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाओं के लिये बीएलओ तथा शिक्षकों को कोविड-19 की ड्यूटी से कार्य मुक्त करने की मांग की है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री तथा जिला कलक्टर जोधपुर को भेजे पत्र में लीलावत ने बताया कि बताया राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की शेष परीक्षाओं का आयोजन 18 जून से 30 जून के मध्य किया जायेगा। जिसमें वीक्षक डयूटी हेतु शिक्षको की महत्ती जरूरत है। इधर प्रशासन के आदेशों से शिक्षक होम क्वारेंटाइन, खाद्यान्न वितरण, वेलनेस सेंटर तथा  प्रशासनिक कार्यालयों में प्रतिनियुक्ति पर लगातार सेवायें दे रहे है। लीलावत ने इन शिक्षकों को कोरोना डयूटी से मुक्त करने की मांग की है, ताकि कोरोना महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग तथा बोर्ड गाइडलाइन के अनुसार बोर्ड परीक्षाओं का सुचारू व सफल आयोजन किया जा सके।
फलोदी से अशोक कुमार मेघवाल की रिपोर्ट