Page Nav

HIDE

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

latest

लोहावट क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सवा दो करोड़ की लागत से खींचेगी नई 11 केवी लाइनें

फीडर को छोटा कर व्यवस्था में किया जाएगा सुधार, विधायक ने कहा किसानों व आम उपभोक्ताओं को मिलेगा विशेष फायदा Bap New s:   (कैलाश बेन...

फीडर को छोटा कर व्यवस्था में किया जाएगा सुधार, विधायक ने कहा किसानों व आम उपभोक्ताओं को मिलेगा विशेष फायदा



Bap News: (कैलाश बेनीवाल)
लोहावट क्षेत्र के विभिन्न गांव में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए डिस्कॉम द्वारा करीब सवा दो करोड़ की लागत से 30 किलोमीटर  से अधिक की 11 केवी नई विद्युत लाइन खींच कर बिजली व्यवस्था में सुधार किया जाएगा ।
ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित फीडरों से जाने वाली लाइनों पर अधिक दबाव होने के कारण उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली नहीं मिल पाती है । जिस व्यवस्था में सुधार करते हुए फीडरों को छोटा कर नई लाइनें खींची जाएगी । उसके लिए डिस्कॉम ने करीब सवा दो करोड़ रूपये की योजनाओं की स्वीकृति जारी कर दी हैं ।  इन लाइनों के खींचने के बाद क्षेत्र के किसानों व आम उपभोक्ताओं को सही तरीके से बिजली आपूर्ति हो सकेगी । साथ ही फिडर छोटे होने के कारण कभी किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत उस समस्या का निस्तारण भी किया जा सकेगा ।

ये होंगे कार्य :-
11 केवी मूलराज फीडर  (मूलराज जीएसएस) का विभाजन कर 1. 20 किलोमीटर नई लाइन , 11 केवी लोर्डिया फीडर ( छीला जीएसएस) का विभाजन कर 3 किलोमीटर नई लाइन, 11केवी करणी नगर फीडर (जीएसएस पश्चिमी ढाणी) का विभाजन कर  3 किलोमीटर लंबी नई लाइन, 11 केवी आमला फीडर( जीएसएस छीला नाडी) का विभाजन कर 4 किलोमीटर नई लाइन , 11 केवी  रामू की ढाणी फीडर (जीएसएस जंभेश्वर नगर) का विभाजन कर 3. 50 किलोमीटर नई लाइन , 11 केवी  सत्तासर फीडर (जीएसएस दयाकोर) का विभाजन कर 4 किलोमीटर नई लाइन , 11 केवी पलीना फीडर( जीएसएस मोरिया) का विभाजन कर 5 किलोमीटर नई लाइन ,11 केवी चैनपुरा पुराना फीडर( जीएसएस मोरिया) का विभाजन कर 3 किमी किलोमीटर नई लाइन ,11kv रामदेव नगर फीडर (जीएसएस रामनगर आमला ) का विभाजन कर 3 किलोमीटर नई लाइन खींची जाएगी । साथ ही कई अन्य जगहों पर भी कार्य होंगे।

किसानों व आमजन को मिलेगा फायदा :-  लोहावट विधायक किसनाराम बिश्नोई ने बताया कि लोहावट क्षेत्र के विभिन्न गांव में विद्युत तंत्र सुधार के लिए सवा दो करोड़ से अधिक की राशि के फीडर सुधार कार्य किए जाएंगे । इससे किसानों वह आम उपभोक्ताओं को निर्बाध व निरंतर बिजली सप्लाई उपलब्ध हो सकेगी  । उन्होंने कहा कि सरकार किसानों व आमजन को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तत्पर होकर कार्य कर रही है । विधायक ने बताया कि पूर्व मे डिस्काम के अधिकारियों को वोल्टेज सुधार के निर्देश दिए थे ।


बिजली व्यवस्था में होगा सुधार:-

सहायक अभियंता कमलसिंह मीणा व कनिष्ठ अभियंता पूनमचंद विश्नोई ने बताया कि फीडर सुधार कार्यक्रम से बिजली व्यवस्था में सुधार हो सकेगा । उन्होंने बताया कि 100 से 200 एंपियर लेने वाले फीडर पर सुधार कार्य किए जाएंगे । फीडर को छोटा कर उन के टुकड़े किए जाएंगे ताकि निर्बाध बिजली व्यवस्था संचालित की जा सके । साथ ही फिडर छोटे होने के कारण आसानी से बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकेगा । किसानों को इस योजना का  फायदा इसी सीजन से मिलना शुरू हो जाएगा