Page Nav

HIDE
Wednesday, May 21

Pages

Classic Header

Top Ad

Breaking News:

राष्ट्रपति ने दी ईद उल फितर की पूर्व संध्या पर बधाई

Bap New s:  राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने  ईद उल फित्र   की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को बधाई दी है। राष्ट्रपति ने अपने संदेश ...

Bap News: राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने ईद उल फित्र की पूर्व संध्या पर देश के नागरिकों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, ‘देश के एवं विदेशों में बस चुके सभी भारतीय नागरिकों को ईद उल फित्र, जो रमजान के पवित्र महीने के दौरान प्रार्थनाओं और उपवास के बाद आता है, की शुभकामनाएं एवं बधाई। यह त्यौहार प्रेम, शांति, भाईचारा एवं सद्भाव की अभिव्यक्ति है। इस अवसर पर हम समाज के सबसे निर्बल वर्गों के लिए साझा करने तथा देखभाल करने के अपने विश्वास की फिर से पुष्टि करते हैं।
आईये, ऐसे समय में जब हम कोविड-19 वायरस द्वारा उत्पन्न अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहे हैं, देने की भावना (जकात) को और जोशपूर्ण से आगे बढ़ायें। आईये हम सुरक्षित रहने और इस चुनौती से उबरने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग नियमों और अन्य सभी सावधानियों का पालन करने का भी संकल्प करें।
ईश्वर करे, यह ईद उल फित्र विश्व में दया, दान और उम्मीद के सार्वभौमिक मूल्यों का सूत्रपात करे।